आयुष मेगा स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का उपचार किया

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

आयुक्त महोदय संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार, राष्ट्रीय आयुष स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एवं  कलेक्टर महोदय के दिशा निर्देशन में  जिला आयुष अधिकारी महोदय डाँ प्रमीला चौहान के मार्गदर्शन में दिनांक 20/01/2023 को रामा  में आयुष मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर का शुभारंभ सरपंच श्रीमति हीरा बाई भूरिया, वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर संवाददाता पवन राठौड़ की अध्यक्षता में शिविर संपन्न किया गया।   जिला आयुष अधिकारी महोदय एवं सरपंच महोदया द्वारा भगवान धन्वंतरि जी की माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया। शिविर में त्वचा रोग, बाल एवं महिला रोग, वात रोग, जोडो़ का रोग, उदर रोग,कास -श्वास रोग एवं ज्वर, अर्श, उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि का उपचार कर  निःशुल्क औषधि का वितरण किया गया, शिविर में कुल 902 रोगियों को तथा 68 रोगियों को पंचकर्म के लिए जिला आयुर्वेद चिकित्सालय मैं रेफर किया गया। शिविर में योग से निरोग, आयुष क्योंर ऐप, देवरण्य योजना एवं पोषण संबधित जानकारी प्रदान की गई ।

शिविर में नोडल अधिकारी, डॉ प्रीतम चंगोड़ एवं डॉ पार्वती रावत, डॉ प्रताप सिह चौहान, डॉ़. नरवर सिह डामोर ने अपनी सेवाएं दी एवं पैरामेडिकल स्टाफ में नवल सिंह बामनिया हिम्मत सिंह सोलंकी , नाथूलाल गवली, अंगुरबाला गहलोत, रतन सिंह भूरिया, मंजू बाला सोलंकी, शंभू गामड़, उर्मिला राठौर, पुष्पा डामोर, शांतिभुरा एवं सेवानिवृत्त  एन एस सिसोदिया जी का शिविर में विशेष योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.