आयुष्मान आरोग्य शिविर में 146 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया

0

खरडू बड़ी।  राष्ट्रीय आयुष मिशन आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत जिला आयुष अधिकारी  डॉ प्रमिला चौहान के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य  मंदिर (आयुष)खरडू बड़ी मे बचपन किशोर और युवा स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं की थीम पर स्कूल के बालक, बालिकाओं , धात्री महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि: शुल्क सिकल सेल टेस्ट, शुगर, एचबी, बीपी की जांच कर निशुल्क औषधि वितरित की गई ।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि जी की फोटो पर  दीपक प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण गांव के सरपंच रमेश भुरजी डामोर द्वारा कर शिविर का शुभारंभ किया गया।  शिविर में किशोर बालक एवं बालिकाओं को दिनचर्या ऋतुचार्य, आहार बिहार, घरेलू उपचार, ग्रामीण क्षेत्र में पाए जाने वाली आयुर्वेदिक औषधि के पौधों की जानकारी डॉ पार्वती रावत द्वारा योगासन एवं प्राणायाम, आयुर्वेद पंचकर्म  आदि की जानकारी दी गई।

शिविर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर खरडू बड़ी से डॉ पार्वती रावत, डॉ तमन्ना पठान,सी.एच.ओ.मायावती डामोर, नवल सिंह बामनिया, प्रेमलता मकवाना, रूप सिंह डामोर, आशा कार्यकर्ता धन्नी वसुनिया  आदि  द्वारा  कुल 146 लोगो के स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुर्वेदिक औषधि निःशुल्क दी गई।

डॉ पार्वती रावत द्वारा जानकारी दी गई कि आयुष विभाग  झाबुआ के  सभी आरोग्य केंद्र पर हर महीने की 14 तारीख को इस प्रकार के शिविर भिन्न-भिन्न  थीम पर आयोजित किये जायेगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.