आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान वांजिया डूंगर पर 1600 सीड बाल लगाए गए

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरडूबड़ी के समीप छापरी रजला के अंतर्गत आने वाले वांजिया डूंगर पहाड़ी पर आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूम धाम एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। 

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है, जिसे और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए पहाड़ियों को वर्षा काल मे हरा भरा बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सबसे पहले मनरेगा अंतर्गत  पहाड़ियों पर कंटूर ट्रेंच का निर्माण किया गया। इसके बाद सीड बाल तैयार कर उसे कंटूर ट्रेंच में रोपित किया गया। इस कार्य में योगदान देने के लिए ग्रामीनजनो में काफी उत्साह था। जो कि ग्रामीणों द्वारा एक ही दिन में 1600 सीड बाल को पहाड़ी पर रोपित कर महोत्सव को सार्थक रूप दिया गया। इसमें उपस्थित जिला पंचायत सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन, जनपद रामा सीईओ श्री वीरेंद्र रावत, छापरी रजला सरपंच केमता डामोर, खरडू बड़ी पंचायत सरपंच रमेश भूरजी डामोर, उपयंत्री आशुतोष मल्होत्रा, खरडू बड़ी सचिव प्रकाश सोलंकी, छापरी रजला सचिव जितेंद्र टांक, आयुष विभाग से डॉ. पार्वती डुडवे एवं गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.