असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित होने पर परिवार में खुशी की लहर

0

खरडू बड़ी। मन में लगन हो और मजबूत इच्छा शक्ति तो कोई भी बाधा आपको सफलता हासिल करने से नहीं रोक सकती है। तमाम लोग इस बात को साबित करते रहते हैं। झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी के रविन्द्र टांक ने भी अपनी मेधा के जरिए इस कहावत को सच किया है।

झाबुआ जिले के छोटे से गांव खरडू बड़ी के रविंद्रसिंह पिता दिनेशसिंह टांक ने अपने हुनर से प्रथम प्रयास से असिस्टेंट प्रोफेसर पद हासिल कर जिले के साथ साथ घर वालो एवं गांव का भी नाम रोशन किया। रविन्द्र सिंह ने 20 नवम्बर को धार के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्ससिलेन्स में जॉइनिंग कर ली है। जिसको लेकर घर वालो ने गांव में आतिशबाजी कर खुशियां मनाई घर वालो एवं परिवार जनों ने मिठाई एवं पुष्पमाला पहनाकर रविन्द्र सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिसके बाद रविन्द्र सिंह टांक ने गांव की चामुंडा माता मंदिर पहुँच कर माता जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.