अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हाई स्कूल परिसर में योग किया

May

सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी के हाई स्कूल परिसर में 10 वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें आयुर्वेदिक चिकित्सा से डॉ. पार्वती रावत ने हाई स्कूल परिसर में जाकर शिक्षकों के साथ गांव की महिलाओं एवं पुरुषों के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को भी योग करवाया गया।जिसमे उपस्थित प्राचार्य नीलम माँगरिया, गायत्री खरवादिया, गायत्री पाटीदार, सुहाना शेख, जनशिक्षक कन्हैयालाल बामनिया,तिवारी, दरियाव सिंह राठौर, दिनेश टांक, शंकर भूरिया, पचाया सर आदि शिक्षकगण एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किशोरी बाला, कलावती पंचाल कृतिका गौड़।