बुरहान बंगड़वाला@ खरडुबडी
रामा ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले गाँव खरडुबडी के शासकीय अंग्रेजी मध्यम के बच्चों को 2020/21 एवं 2021/22 में भी आज तक किताबे नहीं मिल पाई जिसके कारण आज भी अंग्रेजी मध्यम के बच्चे पढाई से वचि्त है जिसके कारण अंग्रेजी मध्यम के एक से पांच वी कक्षा के बच्चों का भविष्य खतरे में दिखाई दे रहा है शिक्षक ये बता रहे हैं कि आगे से किताब नहीं आ रही है जिसके कारण वितरण नहीं किया गया।
प्रभारी कैलाश पाटीदार:- हमने संस्था के अधिकारियों को किताब के लिए अवगत कराया है पंरतु अभी तक किताब नहीं आने से हमें बच्चों को पढाई कराने के लिए दिक्कत आ रही है हमारे द्वारा अभी बच्चों को अभियासपुस्तीका दि गई है
सी ए सी कनैया बामनीया:- आगे से अंग्रेजी मध्यम एक से पांच कक्षा की किताबे नहीं आ रही है जिसके कारण बच्चों को वितरण नहीं किया गया है आगे से किताबे आती है हम वितरण करवा देंगे।
इसके साथ शासकीय स्कूल के परिसर से हाथ धोनेका स्टेन से नल गायब हो गया बताया जा रहा है कि मिडिल स्कूल के शिक्षक द्रारा एक हाथ धोने का स्टेन बनाया गया था पंरतु यहाँ पर जहाँ पर स्टेन बनाया गया है वहा बाउंड्री के पास बनाया गया है जिसके कारण दंबगो ने हाथ धोने का स्टेन के नल निकाल ले उडे हैं जिसके कारण बच्चों को अपने बरतन खुद को धोने के लिए हेड पंप का सहारा लेना पड़ता है अब ये देखना है कि इस स्टेन पर नल बैठाया जाएगा की नहीं।
मिडील स्कूल के प्रभारी दरियाल सिंह राठौड़:- हमने स्टेन बनाया गया था पंरतु जिस पर नल भी हमने लगाया गया था पंरतु यहाँ पर दंबगो ने नल को निकाल कर ले उडे और कुछ नल को टोड कर फेक दिया गया है फिर भी हम दुसरे नल लगवा देंगे
प्रभारी कैलाश पाटीदार:- हमने यहाँ स्टेन बनाया गया था पंरतु लोग यहाँ पर आकर स्टेन से नल को भी नहीं रहने देते हैं जिसके कारण बच्चों अभी हेड पंप पर बरतन धो रहे हैं हम दुसरे नल जल्द लगवा देंगे।