खबर का हुआ असर : नाली निर्माण का कार्य शुरू होने से रहवासियों ने माना आभार

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
17 अक्टूबर को झाबुआ-अलीराजपुर लाइव में (नानपुर ग्राम पंचायत में स्वच्छता पखवाड़े तक ही सीमित है ग्राम पंचायत) गन्दगी से परेशानी बड़ी की खबर हेडिंग के साथ समाचार प्रकाशित हुआ था, जिसके बाद तुरंत ही प्रशासन हरकत में आया व जन समस्या के मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने जल्द ही नाली निर्माण के आदेश जारी किए। इसके साथ ही आज नाली निर्माण का कार्य शुरू हुआ जिससे के बाद ही अलीराजपुर लाईव का मोहल्ले वासी पवन वाणी मनीष महाजन दुकानदार गुड्डू भाई ने जनहित की समस्याओं को समय उठाने व प्रशासन की ओर ध्यान आकर्षित करने पर अलीराजपुर लाइव का आभार माना। अब मुख्य मार्ग से गन्दगी व मच्छरों का प्रकोप से राहत मिलेगी पर ठेकेदार की गलती से आम जनता के रुपयों का नुकसान हो रहा है यदि इस समस्या का जिम्मेदार स्थनीय ग्राम पंचायत व ठेकेदार है जब पुल बनाते समय ग्रामीणों की मांग सुन लेते तो अलग से यह स्टीमेट न बनाना पड़ता। सरपंच सावन सिह मारू ने बताया कि नाली बनने के बाद अब मच्छरों के प्रकोप से जल्द गांव में छिड़काव भी करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.