14 जनवरी को झाबुआ अलीराजपुर लाइव ने (जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से ग्राम पंचायत में अव्यवस्थाओं का अंबार, नागरिक त्रस्त) नामक शीर्षक के साथ समाचार प्रकाशित किया था। जिसके बाद आज हरकत में आए ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने नगर में कचरा वाहन शुरू किया, जिससे ग्राम में पसरगी गंदगी से ग्रामीणों को निजात मिली। वहीं ग्राम में व्यवस्थाएं बहाल होने पर ग्रामवासियों ने झाबुआ-अलीराजपुर लाइव का आभार माना।
इस संबंध में सरपंच सावन सिंह मारू ने कहा कि गांव में लॉकडाउन के बाद ग्राम पंचायत की व्यवस्थाएं बिगड़ गई थी। आज से कचरा वाहन चालू हो गई है। वहीं दो दिन में गांव की बन्द पड़ी स्ट्रीट लाइट भी आरटीजीएस होने पर भी चालू हो जायेगी व नलजल व्यवस्था भी चालू कर राहत दी जाएगी।
समरथ सिंह मोर्य पूर्व सरपंच मुझे नानपुर की आम जनता ने भारी बहुमत से जिताया था मैंने। सरपंच सावन सिह मारू के साथ ग्राम की मूलभूत सुविधाओं को ठीक करने का प्रयास किया है अब पहले जैसी ग्रामवासियों को व्यवस्था मिलेगी।
 
						 
			