खनिज निरीक्षक अधिकारी की सक्रियता से, अवैध खनिज परिवहन करने वालों में मचा हडक़ंप, कई चालक ट्रक छोडक़र भागे

0

बृजेश खंडेलवाल, आम्बुआ

अवैध परिवहन को लेकर निरंतर खनि विभाग पर आरोप -प्रतिआरोपो को दौर चल रहा था । वही शासन -प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद अलिराजपुर के खनिज विभाग का अमला सक्रियता से खंडवा -बड़ोदा मार्ग अलीराजपुर पुलिस थाने के सामने एवं चॉदपुर क्षेत्र में सड़कों पर मोर्चा संभाले खड़ा रहा और जांच शुरू कर दी । जिससे अवैध उत्खनन व परिवहन कर रहे वाहनों चालको में हड़कंप मच गया एवं नियमानुसार रॉयल्टी कटवा कर परिवहन करने लगे।

बीमारी जैसी स्थिति होने पर भी हार नही मानी और डटी रही 

45 घंटे से अधिक समय तक मोर्चा संभाल कर निरंतर जांच कर रही खनि निरीक्षक कामना गौतम ने सभी रेत परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच की जांच में 35 से अधिक वाहन नियमानुसार रेत भरकर लेकर निकले एवं सौ से भी ज्यादा वाहन चांदपुर अलीराजपुर मार्ग पर इधर उधर खड़े कर चालक भाग निकले । महिला खनिज अधिकारी के खोफ से कई वाहन चालक अपने वाहनों को बिना रेत भरे वापस खाली लेकर लौट गए।विभाग की और से सम्भवतः यह इतनी बड़ी कार्यवाही पहली है ।लगातार इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद राजस्व विभाग का अमला वहां पर नहीं पहुंचा।
गुरुवार सुबह 5 बजे से खनिज अधिकारी कामना गौतम अपने दो जवानों की सहायता से अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई के लिए अलीराजपुर कोतवाली थाने के सामने डटी रही दिन भर रेत वाहनों की जांच की । रेत वाहनों के चालक उनसे थक कर पाइंट हटने का इंतजार कर रहे थे कि खनिज अधिकारी इधर उधर जाए तो हम अपना वाहन आसानी से निकाल कर ले जा सके । मगर खनिज अधिकारी कामना गौतम रात 11 बजे तक मुस्तैदी के साथ भरे रेत वाहनों की जांच करती रही। इसी दौरान कुमारी गौतम ने भूख लगने पर अपने घर जाने की बजाय होटलों से नाश्ता एवं खाना बुलवाकर सड़क किनारे ही खाना उचित समझा । मगर स्थान नही छोड़ा ।शुक्रवार के दिन भर मे करीबन 35 वाहन नियमानुसार रेत भरकर निकले जिनके पास रायल्टी पाई गई । रॉयल्टी होने पर उन्हें वहां से जाने दिया गया । जबकि एक ट्रक क्रमॉक जीजे 01ईटी 6255 बिना रायल्टी के अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया जिसका प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.