विजय मालवीय, बड़ी खट्टाली
ग्राम बडी खट्टाली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 मई को एक शादी समारोह में शरीक होने के लिए आ रहे हैं। मुख्यमंत्री स्थानीय प्रजापत समाज के गोपाल प्रजापत जो कि इंदौर में कोचिंग चलाते हैं उनके यहां शादी में शरीक होंगे। ग्राम बड़ी खट्टाली के जिस मार्ग से मुख्यमंत्री गुजरेंगे उक्त बायपास मार्ग पर सीसी किया जा रहा है। जिसकी लागत 15 लखा रुपए है। इस सीसी रोड की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे। मुख्यमंत्री के अचानक दौरा बन जाने के बाद प्रशासन ने रोड स्वीकृत कर दिया। आज स्वयं जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह तोमर, एसडीएम डीएन सिंह ने भ्रमण कर सीमेंट कंक्रीट मार्ग का अवलोकन किया। उक्त मार्ग बन जाने से ग्रामीणों में अपार हर्ष व्याप्त है। ग्राम पंचायत के सरपंच चेनसिंह डावर एवं सचिव कन्हैयालाल राठौर काफी सक्रिय होकर उक्त मार्ग का निर्माण करा रहे हैं।
