खट्टाली में नारी सम्मान योजना के अंतर्गत लगभग 1500 फॉर्म भरे, महिलाओं की एक विशाल रैली निकाली

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

बड़ी खट्टाली में आज बुधवार को कांग्रेस की एक विशाल नारी सम्मान योजना को लेकर सभा हुई जिसको जिला कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश पटेल ने संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह जमकर सरहना की महेश पटेल ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो विधानसभा क्षेत्र का सर्वगिन विकास होगा साथ ही महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत ₹1500 प्रति महा मिलेंगे साथ ही गैस सिलेंडर ₹500 में दिया जाएगा पटेल ने अपने ओजस्वी भाषण में भाजपा सरकार पर कई तीखे प्रहार किया एवं कहा कि जिले में अधिकारियों को बहुत कम समय में बदला जा रहा है ।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए अलीराजपुर क्षेत्र के विधायक मुकेश पटेल ने कांग्रेस की नीतियों व कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला एवं नारी सम्मान योजना एवं अन्य योजनाओं पर बिंदुवार प्रकाश डाला कार्यक्रम को अलीराजपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल नए संबोधित करते हुए कहा कि 15 माह की कमलनाथ सरकार ने विकास के सर्वाधिक कार्य हुए हैं कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने संबोधित करते हुए कांग्रेस की नीतियों की खुलकर प्रशंसा की कार्यक्रम को मधु हीरोडकर ने संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं कांग्रेस पार्टी की प्रशंसा की एवं कहा कि विकास सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है।

कार्यक्रम में उपस्थित

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कालू सिंह मेंढा जोबट, लकी राठौड, सुनील खेड़े, ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली के सरपंच चैनसिंह डावर,सुल्तान खत्री, जहूर खत्री, शोएब खान, दिलीप कनेश, अमरसिंह तोमर,प्रतापसिंह मसनी, साहनी मकरानी, इदरीश मेवा, दरियाव सिह खट्टाली ,दिलीप सिंह उम्दा, सहित बड़ी संख्या में जोबट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस ही कार्यकर्ता उपस्थित थे।

उक्त कार्यक्रम में बड़ी खट्टाली, छोटी खट्टाली, मसनी, दुदलवाट ,घटवानी,भीती, खंडाला, पालासदा, चमार बेगड़ा , आदि ग्रामों की बड़ी संख्या में महिलाएं एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे सरपंच चैनसिंह डावर ने बताया कि उक्त सम्मेलन में जबरदस्त उत्साह था क्षेत्र वासियों ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है जो आज की रैली से सिद्ध होता है कि क्षेत्र में निश्चित तौर पर बदलाव है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.