डिलीवरी कराने आई महिला दर्द से तड़पती रही, उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में कोई नहीं मिला 

0

विजय मालवीय बड़ी खट्टाली

आलीराजपुर जिले के ग्राम बड़ी खट्टाली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है जिसकी लागत 1 करोड़ 30 लाख है इस भवन का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने 7/11/2022 को किया था। लेकिन अब तक यहां सुविधाएं नहीं जुट पाई है। डिलीवरी कराने आई महिला दर्द से कराहती रही, लेकिन उसे देखने वाला कोई नहीं था। 

ड्रेसर, स्वीपर व महिला चिकित्सक का अभाव है। स्टाफ के आवास की भी कमी है। अस्पताल में अनेक कमियां व्याप्त है इस और किसी का कोई ध्यान नहीं। अस्पताल में लैब टेक्नीशियन का भी अभाव है। एक्सरा मशीन भी नहीं है। ड्रेसर, स्वीपर वं महिला चिकित्सक का अभाव व स्टाफ के आवास की कमी तथा चिकित्सक का भवन भी नहीं है। अस्पताल में चिकित्सक के 3 पद स्वीकृत हैं। लेकिन वर्तमान में एक ही डॉ.के गेहलोद कार्यरत है। स्टाफ नर्स के 5 पद स्वीकृत है। लेकिन वर्तमान में दो नर्स ही कार्यरत है। 

अस्पताल परिसर के बाहर प्रसव के लिए तड़पती रही महिला 

यदि रात्रि को कोई इमरजेंसी आती है तो भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक उदाहरण मंगलवार रात्रि को श्रीमती सिमा पति सुरपाल वास्कल फलिया बड़ी खट्टाली जोकि मंगलवार रात्रि को 9:00 अस्पताल परिसर के बाहर प्रसव के लिए तड़पती रही। लेकिन अस्पताल में स्टाफ के अभाव में एवं नर्सों के अभाव में उसकी कोई देखभाल नहीं हुई। जैसे ही ग्राम पंचायत के सरपंच चेनसिंह डावर को सुरपाल ने बताया कि उसकी पत्नी अस्पताल परिसर में प्रसव पीड़ा के लिए तड़प रही है। ग्राम के सरपंच ने प्राइवेट वाहन करके तत्काल सीमा को उसके परिवार के साथ जोबट अस्पताल भिजवाया जहां पर उसकी डिलीवरी हुई। वही महिला के पति ने आरोप लगाया कि उस समय अस्पताल में कोई भी चिकित्सक और कर्मचारी मौजूद नहीं था। जिससे कि उन्हें परेशानियों का सामना करा पड़ा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.