इंदौर के एमवाय अस्पताल में जरूरतमंद के लिए बारिश में भीगते पहुंचे रक्तदाता

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

अलीराजपुर जिला अंतर्गत बड़ी खट्टाली के समीप ग्राम भीति निवासी दुलेसिंह तोमर की पत्नी नुरीबाई का इंदौर के एमवाय अस्पताल में आंत का ऑपरेशन चल रहा है। जिससे मरीज को AB+ पोसिटिव रक्त की आवश्यकता थी। ग्राम के सक्रिय युवा विशाल चौहान को टीम रुक्तदुत जागरूक युवा मंच बड़ी खट्टाली व परिवार के सदस्य अमरसिंह तोमर द्वारा बताया की तत्काल AB+ पोसिटिव रक्त की आवश्यकता है। जिस पर विशाल ने सिहोर जिले के इच्छावर तहसील निवासी इंदौर में नीट की तैयारी कर रहे अपने मित्र अनुराग पिता जगनसिंह डुडवे से सम्पर्क कर रक्तदान करने के लिए कहा जिस पर अनुराग डुडवे ने भी बिना देरी किये रक्तदान के लिये सहमति दी। 

हालांकि सुबह से बारिश हो रही थी। कुछ समय तक बारिश रूकने का इंतजार किया, लेकिन जब आसार नहीं दिखे तो फिर रक्तदान के लिए बारिश की परवाह किए बगैर इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचकर रक्त दान किया। वही अनुराग ने कहा कि हमारे भीगने से यदि किसी की जान बचती है तो भीगना ही ठीक है। हालांकि दूसरी की जान बचाने का जज्बा रखने वाले महादानियों का बारिश भी हौसला नहीं डिगा सकती।

रक्तदान पश्चात वहां मौजूद परिवार के सदस्यों से चर्चा कर आगे भी किसी प्रकार की जरूरत होने पर संपर्क करने के लिए कहा। वही विशाल ने बताया की वापस लौटते समय उनके द्वारा कुछ राशि/पैसे दिए जा रहे थे। लेकिन युवाओ ने पैसे लेने से मना कर दिया। क्योकि जरूरतमंद के लिए रक्तदान करना एक पुण्य का कार्य है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.