26.72 लाख की लागत से बन रहे भवन में घटिया निर्माण, सेप्टिक टैंक निर्माण से पहले ही धंसा

0

विजय मालवी, बड़ी खट्‌टाली

ग्राम बड़ी खट्टाली में 26.72 लाख की लागत से डॉ. भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग की कार्य एजेंसी के माध्यम से कराया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाहियाँ और गुणवत्ताहीन कार्य उजागर हो रहे हैं। भवन परिसर में बने सेप्टिक टैंक की दीवार पहली बार धँसने लगी तो उसे केवल सीमेंट से लीपापोती कर दिया गया। लेकिन कुछ ही दिनों बाद पूरी दीवार टूटकर टंकी धँस गई। मौके पर न तो सुरक्षा घेराबंदी की गई है और न ही सूचना बोर्ड लगाया गया है, जो कि शासन के नियमों के अनुसार अनिवार्य है।

बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार सुरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि अब तक लगभग 30 से 35 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। हालांकि उन्होंने कार्य पूरा होने की निश्चित समय-सीमा नहीं बताई, लेकिन कहा कि 5-6 महीने में कार्य पूरा कर दिया जाएगा।

निर्माण स्थल पर बोर्ड न लगाने के सवाल पर परिहार ने कहा.. छोटे से कार्य के लिए क्या बोर्ड लगाना, कार्य पूर्ण होने के बाद लगा देंगे। वहीं, सेप्टिक टैंक की दीवार धँसने को लेकर उनका कहना था कि.. यह पानी के कारण गिर गई।

ग्रामीणों का कहना है कि भवन के पास ही स्कूल और बड़ा मैदान स्थित है। जहां बच्चे प्रतिदिन आवाजाही करते हैं और खेलते भी हैं। ऐसे में किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। उनका आरोप है कि निर्माण की गति भी काफी धीमी है और नियमों की अनदेखी कर मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है। सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तथा ठेकेदार और विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.