विजय मालवी@ बड़ी खट्टाली
बड़ी खट्टाली में सोमवार को प्रातः (9:30 बजे) किशोर युवक-युवतियों को 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के युवक-युवतियों को टीका लगाना है तू वैक्सीन सेंटर प्रारंभ किया गया।वैक्सीन सेंटर का विधिवत उद्घाटन डॉ केसी गहलोत ने किया। इस अवसर पर रमेश मेहता,मुकेश राठौड़,ललित राठौड़,संस्था के प्राचार्य प्रवीण प्रजापत, विजय वर्मा ,केसी धारवे ,सहित स्कूल का स्टाफ व अस्पताल का स्टाफ व अन्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर रमेश मेहता ने सभी उपस्थित युवक-युवतियों से जो 15 साल से 18 वर्ष तक के हैं, उन से अनुरोध किया कि मध्यप्रदेश शासन एवं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार सभी को अनिवार्यता से टीका लगाना है। इस अवसर पर डॉ केसी गहलोत ने भी सभी से टीका लगवाने की अपील की जोबट अनु विभाग के एसडीएम श्यामवीर सिंह नरवरिया पूरे क्षेत्र में सक्रियता से टीकाकरण हेतु सभी को प्रेरित कर रहे हैं। वह स्वयं विभिन्न सेंटरों का अवलोकन भी कर रहे हैं। बड़ी खट्टाली में आज 486 का लक्ष्य निर्धारित है,जिसमें से 250 युवक-युवतियों ने टीकाकरण करवाया प्राचार्य प्रवीण प्रजापत ने इस प्रतिनिधि को बताया कि शेष बचे हुए युवक-युवतियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जैसे ही प्रोग्राम दिया जाएगा वैसे ही टीकाकरण करवा दिया जावेगा आज टीकाकरण को लेकर युवक युवतियों में व्यापक उत्साह देखा गया युवक-युवती का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के इस महत्वपूर्ण अभियान में हम सब मिलकर सफल बनाएंगे जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सुलोचना रावत भी इस महत्वपूर्ण अभियान में सक्रिय होकर सभी से टीकाकरण करवाने की अपील की है। श्रीमती रावत ने आज जोबट व अन्य स्थानों पर इस अभियान का अवलोकन किया।