स्कूल में भोजन की समस्या हल, अधिकारियों ने किया त्वरित समाधान, बच्चों को मिली राहत

0

मालवीय विजय, बड़ी खट्‌टाली

स्थानीय पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खट्‌टाली में अब 324 विद्यार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन की व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है। आलीराजपुर लाइव ने इस स्कूल की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। प्रशासन ने इस समस्या पर तत्काल ध्यान दिया, जिसके फलस्वरूप विद्यार्थियों को खुले में खाना खाने से मुक्ति मिली है।

अब तक स्कूल में मध्याह्न भोजन खुले बरामदे में पकाया जाता था और बच्चों को भी परिसर में ही भोजन करना पड़ता था। यह स्थिति न केवल अव्यवहारिक थी, बल्कि इससे बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बना हुआ था। इस गंभीर मुद्दे को उजागर करने के बाद, जिम्मेदार अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करने का निर्णय लिया। शनिवार की सुबह तहसीलदार सुनील राणा, बीईओ प्रताप डावर और बीआरसी प्रवीण प्रजापत ने स्कूल का दौरा किया। उन्होंने मौजूदा व्यवस्था को देखा और प्राचार्य व शिक्षकों के साथ मिलकर एक समाधान निकाला। यह तय किया गया कि भोजन बनाने के लिए एक पृथक रसोई घर की व्यवस्था की जाएगी और सभी विद्यार्थियों को व्यवस्थित रूप से कक्षा के अंदर बैठाकर भोजन कराया जाएगा।

अधिकारियों के निर्देश पर स्कूल प्रबंधन ने तत्काल अमल किया। दोपहर में ही नई व्यवस्था के तहत रसोई घर में भोजन तैयार हुआ और सभी बच्चों ने आरामदायक माहौल में बैठकर अपना भोजन किया। इस त्वरित और प्रभावी समाधान से स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने राहत की सांस ली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.