सामुदायिक भवन का होज दो बार टूट गया, एसडीओ ने कार्रवाई करने की बजाए कहा-ठेकेदार को दोबारा निर्माण के लिए कहा है

0

विजय मालवी, बड़ी खट्‌टाली

26.72 लाख रुपये की लागत से बन रहे अंबेडकर भवन का निर्माण कार्य शुरू होते ही विवादों में आ गया है। इस भवन परिसर में बनाया गया होज एक नहीं बल्कि दो बार टूट चुका है, जिससे काम में इस्तेमाल की गई घटिया सामग्री और ठेकेदार की लापरवाही उजागर हो गई है। यह मामला अब मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक पहुंच चुका है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि ठेकेदार निर्माण की गुणवत्ता का बिल्कुल ध्यान नहीं रख रहा है। मामला बाद ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस) के एसडीओ डावर मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी कोई ठोस कार्रवाई करने की बजाय यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि ठेकेदार ने पानी की निकासी की व्यवस्था किए बिना ही होज बना दिया था। एसडीओ ने ठेकेदार को दोबारा निर्माण करने के सिर्फ निर्देश दिए हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं, जबकि पास में ही एक स्कूल है। बच्चों की सुरक्षा को खतरे में डालकर काम किया जा रहा है। साथ ही, नियमानुसार लगाया जाने वाला सूचना बोर्ड भी गायब है, जिससे काम की जानकारी भी सार्वजनिक नहीं हो पा रही है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष मुलेश बघेल ने इस मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भवन निर्माण की गति भी बेहद धीमी है। उन्होंने इस पूरे मामले को कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के संज्ञान में लाने की बात कही है, ताकि इस पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.