सांसद अनीता चौहान ग्राम बड़ी खट्टाली में व्यापारियों से मिली, स्वदेशी अपनाने की अपील की

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

क्षेत्र की सांसद अनीता नागर सिंह चौहान ने आज बड़ी खट्टाली का दौरा किया और स्थानीय व्यापारियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर स्वदेशी समान अपनाने और बेचने-बदलने का आग्रह किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में जीएसटी की दरों में बदलाव किया गया है, जिससे आमजन को दैनिक उपयोग की वस्तुओं में राहत मिलेगी। जीएसटी की दरों में बदलाव के तहत लगभग 135 से अधिक वस्तुओं के टैक्स में कटौती की गई है, जिससे गरीब, मध्यम और उच्च वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। सांसद ने व्यापारियों से कहा कि यह बदलाव उन्हें अपने प्रतिष्ठानों में वस्तुएँ उचित दर पर उपलब्ध कराने का अवसर देता है।

सांसद ने कहा कि आने वाले नवरात्रि और दीपावली के त्यौहारों में स्वदेशी सामान का उपयोग करना न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करेगा बल्कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी साकार करेगा। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि विदेशी सामान का उपयोग कम किया जाए और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए। इस अवसर पर सांसद के साथ कार्यकर्ताओं ने प्रमुख दुकानों का भ्रमण किया, उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और “घटी हुई जीएसटी मिली, धन्यवाद मोदी सरकार” तथा “हर घर स्वदेशी” के स्टीकर प्रतिष्ठानों पर चिपकाए।

स्थानीय व्यापारियों ने सांसद से चर्चा करते हुए जीएसटी में बदलाव को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और सांसद ने कहा कि यह पहल देश के हर नागरिक के हित में है। इस अवसर पर जिले के कोषाध्यक्ष मदन लड्डा, मंडल अध्यक्ष मुलेश बघेल, रमेश मेहता, ललित राठौड़, जयेश मालानी, विजय मालवी, भावसिंह डुडवे, राहुल पटेल, इकबाल खत्री, मुन्‍ना राठौड़ सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे और उन्होंने सांसद का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.