सरपंच सहित ग्राम पंचायत के 20 पंचों ने ली ग्राम विकास की शपथ

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली में 3 अगस्त को ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच सहित ग्राम पंचायत के 20 पंचो की विधिवत शपथ सम्पन्न हुई। शपथ में प्रमुख रूप से आरइएस विभाग के एई चौहान उपस्थित थे। ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली में सरपंच चेनसिंह डावर, उप सरपंच शुभम मेहता, पंच रमेश मेहता, मदन लढढा , विजय मालवी , उपमा आकाश अगाल , आबेदाँ बिलाल खत्री , राबिन, सरदार, दुलेसिंह, राधा बाई केलाश , इंदर सिंह सहित विभिन्न पंचो ने शपथ ली।

इस अवसर पर पंचायत  सचिव कन्हैयालाल राठौड़ सहायक सचिव कृष्णा मसानिया उपस्थित थे। शपथ विधि के बाद ग्राम पंचायत के पंचो की बैठक हुई। जिसमें ग्राम विकास पर खुलकर चर्चा हुई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के वरिष्ठ पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता ने विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव प्रेषित किए एवं अधिकाधिक  ग्राम में विकास होना चाहिए इस पर विशेष ज़ोर दिया। पंचायत प्रतिनिधि मदन लढढा ने भी विकास कार्यों पर खुलकर चर्चा की। इस अवसर पर उप सरपंच शुभम मेहता एवं अन्य पंचो ने ग्राम में अधिक से अधिक विकास के कार्य एवं सुंदर मुक्ति धाम बनाने पर ज़ोर दिया। बैठक में सरपंच चेनसिंह डावर ने आश्वासन दिया की ग्राम में विकास कार्यों में कोई कमी नही आने दी जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से नवीन कॉम्प्लेक्स निर्माण लोक निर्माण विभाग के जीर्ण शीर्ण कमरों को पंचायत में हस्तांतरित करने बाबत एवं ग्राम में अवैध रूप से अतिक्रमण एवं नवीन दुकान बनाने के प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में प्रमुख रूप से मस्जिद मोहल्ले से बन रहे बायपास रोड निर्माण जो की अपूर्ण है उसे पूर्ण करने पर प्रस्ताव पारित किया गया। इस सम्बंध में सचिव ने बताया की बायपास निर्माण शीघ्र ही पूर्ण किया जावेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.