खबर का असर: मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में नवीन मैनेजर पदस्थ

0

विजय मालवीय, बड़ी खट्टाली

मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक के रूप में अनिल राठौड़ कि अस्थाई पद स्थापना हुई है। ग्रामीण बैंक में पदसथ मैनेजर सतीश कालमे के विरुद्ध ग्रामीणों, खातेदारों एवं पंचायत प्रतिनिधिओ पत्रकारों मै तीव्र असंतोष व्याप्त था। सतीश कालमे की पूर्व मै अनेक शिकायते ग्रामीणों एवं खातेदारों ने जिला अधिकारी रविन्द्र शुतार को की थी। लेकिन १ वर्ष तक कोई ध्यान नहीं दिया गया मार्च के अंतिम सप्ताह में २ बार खाताधारकों एवं ग्रामीणों ने पुनः जिला बैंक अधिकारीओ को उक्त मैनेजर की निष्क्रियता एवं दौरा बताकर बैंक से गायब रहने की शिकायत की जिसका समाचार प्रमुखता से प्रकाशित हुआ। उसके बाद जिला अधिकारी ने संज्ञान लेकर उक्त मैनेजर को शीघ्र ही हटाने का आश्वासन दिया था। आज ज्ञात हुआ है कि मैनेजर को उक्त बैंक से हटा दिया गया है।

नवीन बैंक अधिकारी अनिल राठौड़ ने बताया कि उनका प्रयास होगा कि ग्रामीणों के एवं खातेदारों के कार्य समय पर संपन्न हो तथा राशि का भुगतान भी समय पर होगा। मुझे अभी अस्थाई रूप से पदस्थ किया है। इस बैंक मै शीघ्र ही जिला अधिकारी द्वारा नवीन मैनेजर की पद स्थापना की जावेगी। अनेक खातेदारों ने बताया कि सतीश कामले की निष्क्रियता के कारण उन्हें समय पर भुगतान नहीं होता था। कई खातेदारों ने बताया कि बैंक मै सतीश कालमे के कार्यकाल के दौरान समय पर RTGS नहीं होते थे। जिससे खाताधारकों मै असंतोष व्याप्त था। कालमे को हटाने से खाताधारकों मै प्रसन्नता है पंचायत प्रतिनिधिओ ने रीजनल जिला अधिकारी रविन्द्र शुतार एवं दिलिप चौहान का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.