विधायक, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री, आदिम जाति कल्याण मंत्री , राजस्व मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष से भेंट की

0

विजय मालवी, खट्‌टाली

जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुलोचना रावत एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अलीराजपुर ज़िले के वरिष्ठ नेता नागरसिंह चौहान युवा नेता विशाल रावत आदि ने भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, आदिम जाति कल्याण मंत्री मीनासिंह राजस्व मंत्री गोविंदसिंह एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विडी शर्मा से भेंट कर जोबट विधानसभा की समस्याओं से अवगत कराया एवं निराकरण की पहल की विधायक श्रीमती रावत व प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से विशेष पहल की  शीघ्र ही जोबट विधानसभा क्षेत्र का भ्रामण करे। साथ ही अलीराजपुर क्षेत्र के भ्रमण की भी पहल की श्रीमती रावत ने मुख्यमंत्री को बताया की जोबट विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधिन अस्पतालों के कार्य पूर्ण हो चुके है। साथ ही जोबट विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत छात्रा वासो व कन्या छात्रा वासो के भवन स्वीकृत हुए है। जिनके भूमि पूजन किया,जाना प्रस्तावित है।

रावत ने जोबट विधानसभा क्षेत्र के नवीन रोड स्वीकृत करने के विभिन्न प्रस्ताव प्रेषित किए।विधायक श्रीमती रावत एवं प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को ज़िले की विभिन्न स्थितियों से सविस्तार अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आसवासन दिया की वे शीघ्र ही अलीराजपुर ज़िले का भ्रमण करेंगे। जोबट विधानसभा क्षेत्र में ज़रूर आऊंगा विधायक श्रीमती रावत ने प्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री मीनासिंह से भेंट कर ज़िले में आदिम जाति कल्याण विभाग की विभिन्न गति विधियों की सविस्तार जानकरिया दी एवं बताया की अलीराजपुर ज़िले में स्वीकृत विभिन्न बालक एवं कन्या छात्रा वासो के भूमि पूजन की पहल की श्रीमती रावत ने बताया की जोबट विधानसभा क्षेत्र में लगभग 9 बालक एवं कन्या छात्रा वास स्वीकृत है। प्रत्येक भवन की लागत लगभग तीन करोड़  पैतीस लाख है। जिनके भूमि पूजन किए जाना हे साथ ही अलीराजपुर ज़िले में लम्बे समय से साह्यक आयुक्त के पद की पूर्ति अति आवश्यक है। मीनासिंह ने आसवासन दिया की शीघ्र ही अलीराजपुर ज़िले का भ्रमण करेंगी। तब जोबट विधानसभा में ज़रूर आवेंगी विधायक रावत एवं प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के राजस्व मंत्री  गोविंदसिंह से भेंट के अलीराजपुर ज़िले में राजस्व सम्बन्धी विभिन्न विशयो पर सविस्तार चर्चा की जोबट विधानसभा में शीघ्र ही राजस्व शिविर आयोजित करने की विशेष पहल की। साथ ही जोबट में एस डी एम कार्यालय के नवीन भवन एवं भाबरा में एस डी एम कार्यालय के नवीन भवन की विशेष पहल की साथ ही उदयगड में नवीन तहसील के कार्यालय के भवन एवं उदयगड में नवीन तहसील कार्यालय हेतु प्रस्ताव प्रेषित किए राजस्व मंत्री ने आसवासन दिया, की वे शीघ्र ही जोबट विधानसभा क्षेत्र में आवेंगे आपने कहा की मेने उपचुनाव के दोरान जोबट विधानसभा के क्षेत्र वासियो से प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित करने एवं राजस्व सम्बन्धी समस्याओं का त्वरित निराकरण का आसवासन दिया। था एवं जो जो वादे मेने किए थे वो पूर्ण करूँगा विधायक रावत एवं प्रदेश उपाध्यक्ष नागरसिंह चौहान एवं विशाल रावत ने प्रदेश अध्यक्ष वि डी शर्मा से भोपाल में पार्टी कार्यालय में भेंटकर अलीराजपुर ज़िले की पार्टी संगठन की विभिन्न गति विधियों की सविस्तार जानकारी दी एवं शीघ्र ही अलीराजपुर जिले में आने का निमंत्रण दिया। वि डी शर्मा ने आसवासन दिया की वे स्वयं तथा मुख्यमंत्री जी अलीराजपुर ज़िले में एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र में ज़रूर आवेंगे वि डी शर्मा ने विधायक रावत एवं प्रतिनिधि मंडल को कहा की जोबट विधानसभा क्षेत्र में पार्टी संगठन को गतिशील एवं मज़बूत बनावे वीडी शर्मा ने आसवासन दिया। की वे शीघ्र ही अलीराजपुर ज़िले का सघन भ्रमण करेंगे उक्त जानकारी इस प्रतिंनिधि को विधायक श्रीमती सुलोचना रावत ने भोपाल से लोटने के बाद दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.