रात में गरबा पंडालों में पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने व्यास, शासन की गाइडलाइन अनुसार गरबे खेलने और समय सीमा का ध्यान रखने को कहा

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास की निरंतर सक्रियता पुरे जिले मे चर्चित है नवरात्री उत्सव के दौरान बुधवार रात्री को 11 बजे स्वयं जिला पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर जिले के नानपुर से भर्मण करते हुए बड़ी खट्टाली चारभुजा मंदिर प्रांगण मे आयोजित गरबा कार्यक्रम मे सरिक हुए चारभुजा मंदिर प्रांगण मे जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास का स्वागत ग्राम पंचायत के सरपंच चैनसिंह डावर पंचयात प्रतिनिधि रमेश मेहता, मदन लड्ढा, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष दिलीप परवाल ,मुकेश मालानी आदि ने पुष्प हारो से एव दुपट्टा पहना कर किया। 

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक  व्यास ने मां अम्बे माता की मूर्ति के समक्ष पूजन किया पश्चात चारभुजा मंदिर पहुंच कर भगवान चारभुजा के दर्शन वंदन कर जिले मे सुख शांति की कामना की इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ने सरपंच चैनसिंह डावर, रमेश मेहता, मदन लड्ढा व अन्य उपस्थित समिति के सदस्यो से नवरात्री महोत्सव व गरबा उत्सव की विभिन्न जानकारिया प्राप्त की एवं कँहा की गरबे उत्साह पूर्वक खेलना चाहिए मे नवरात्री पर्व की सभी को बधाई देता हूँ एवं कँहा की शासन की जो निर्धारित गाइडलाइन अनुसार ही शांति पूर्वक उक्त महोत्सव मनावे l इस अवसर पर चौकी प्रभारी शंकर सिंह जमरा व पूरा स्टाफ उपस्थित था जिला पुलिस आदिक्षक ने मा अम्बे माता परिषर करबा मण्डल मे भी पहुचे जहाँ मा अम्बे माता के मंदिर मे दर्शन वंदन एवं पूजा अर्चना की एवं सभी से शांति पूर्वक उक्त महोत्सव मनाने की अपील की जिला पुलिस आदिक्षक मे अम्बे माता परिषर मे उपस्थित धर्म प्रेमी जनता एवं आयोजन समिति के सदस्यो से चर्चा की एवं विभिन्न जानकारिया प्राप्त की जिला पुलिस आदिक्षक ने उपस्थित चौकी प्रभारी जमरा को निर्देश दिये की वे पुरे कस्बे का निरंतर गरबे की समय सीमा मे भ्रमण करें तथा किसी भी प्रकार की कोई घटना ना हो इस पर विशेष नजर रखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.