मुमुक्षु ललित भंसाली का वरघोड़ा निकला, धर्म सभा हुई

0

विजय मालवीय, बड़ी खट्टाली

आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीय के शुभ दिन  थांदला नगर में प्रवर्तक श्री जिनेंद्र मुनि जी द्वारा दीक्षा ग्रहण करने वाले थानला नगर की ललित जी भंसाली का ग्राम बड़ी खट्टाली आगमन पर पूरे ग्राम में जुलूस निकाला इस अवसर पर सम्पूर्ण जैन समाज, माहेश्वरी समाज ब्राह्मण  समाज ने अपनी सहभागिता की जुलूस पूरे ग्राम में होते हुए सीधा जैन मंदिर उपाश्रय में पहुचा जहाँ ललित भसाली का जैन श्री संघ एवं माहेश्वरी समाज तथा मेहता परिवार ने शाल श्रीफल एवम तिलक लगाकर अभिनंदन किया कार्यक्रम का प्रारंभ स्वागत गीत के रूप में जैन महिला मंडल ने किया कार्यक्रम को अभय रांका ने संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम को शोभानी मेहता ने संबोधित किया एवं एक स्तवन प्रस्तुत किया इस अस्वर पर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष दिलीप परवाल, राधेश्याम मलानी , मदन लड्ढा ने संबोधित किया एवं धर्म की महत्ता पर प्रकाश डाला इस अवसर पर मेहता परिवार की और से समरथमल जी मेहता, रमेश मेहता, मुकेश मेहता , अनिल मेहता , स्वप्निल मेहता एवम रत्न मेहता ने ललित भंसाली एवम उनके बड़े भ्राता भरत भंसाली एवम सम्पूर्ण भंसाली परिवार का शाल एवम श्रीफल से तिलक लगाकर स्वागत किया इस अवसर पर पूरे पंडाल में खुशी का माहोल छा गया कार्यक्रम को थानदला के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नागिन शाहजी, भरत भसाली एवं हितेश शाहजी ने संबोधित करते हुए धर्म की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं जैन धर्म के विभिन्न सिद्धांतों पर प्रकाश डाला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीक्षार्ति ललित भंसाली ने अपने धार्मिक विचार व्यक्त किए एवं धर्म पर विशेष प्रकासग डाला आपने कहा कि मनुष्य को संयम रखना चाहिए तथा छोटे छोटे नियम लेना चाहिए दीक्षार्ति ललित भंसाली ने सभी से आग्रह किया कि वे 30 अप्रैल को दीक्षा में प्रत्यक्ष दर्शी बने इस अवसर पर भारत भंसाली ने 30 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया कार्यक्रम को दीक्षार्ति ललित भंसाली ने संबोधित करते हुए कहा कि धर्म महत्वपूर्ण है कर्तक्रम का संचालन रमेश मेहता ने किया आभार प्रदर्शन स्वप्निल मेहता ने किया आज के  कार्यक्रम में पूरे जैन समाज एवं माहेश्वरी समाज में व्यापक उत्साह देखा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.