महावीर जयंती धूम धाम से मनाई, जुलूस निकालकर मनाई खुशियां

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

ग्राम बड़ी खट्टली मे माहावीर जयंती काफी उत्साह पूर्वक धूम धाम से मनाई गई महवीर जयंती का एक जुलूस जैन मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर पुरे गांव मे निकला गया। 

उक्त जुलूस मे जैन समाज के अतिरिक्त माहेश्वरी समाज, ब्रह्माण्ड समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी सभागिता की महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज के वीभीन्न परिवारो द्वारा घर घर चावल एवं श्रीफल से भगवान् की गवली की एवं जगह जगह त्रिशलानंदन वीर की जय बोलो महावीर की नारो से वातावरण मानो गूंज रहा था। उक्त जुलूस में जैन समाज के समरथमल मेहता, रमेश मेहता, मुकेश मेहता, अनिल मेहता, शुभम मेहता, अभय रांका, चंद्र शेखर जैन,मनोज जैन, धर्मेंद्र जैन सहित जैन समाज के विभिन्न सदस्य एवं जैन समाज की विभिन्न महिलाएं सरिक थी जुलुस पुरे ग्राम से होते हूए पुनः जैन मंदिर प्रांगण मे पंहुचा जहाँ महिलाओ द्वारा एवं पुरषों द्वारा भगवान् महावीर की भक्ति एवं सुंदर नृत्य के साथ गरबा प्रस्तुत किया कार्यक्रम के पश्चात जैन उपासरे मे प्रभावना के तोर पर लड्डू का वितरण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.