मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषदक का उपाध्यक्ष बनने पर महेश पटेल का स्वागत किया, क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी हुई

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली 

ग्राम बड़ी खट्टाली वह आसपास के ग्रामीण अंचलों में महेश पटेल के मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिसद के उपाध्यक्ष पद पर मनोनयन होने पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है आज शुक्रवार को दोपहर  पश्चात महेश पटेल का ग्राम बड़ी खट्टाली आगमन पर स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं आदिवासी विकास परिसद के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर स्वागत किया। 

महेश पटेल का ग्राम बड़ी खट्टाली पहुंचने पर ग्राम पंचायत के सरपंच वह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चैन सिंह डावर, पलासदा के दिलीप  कनेश बड़ी खट्टाली के सुल्तान खत्री, शोएब खान सवीन खंडाला अमर सिंह तोमर भीती प्रताप सिंह मशनी कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने स्वागत के दौरान   महेश पटेल ने कहा कि जोबट विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा आपने कहा कि मुझ पर उपाध्यक्ष बनाकर जो भरोसा मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद ने किया है उस पर मे खरा उतरूंगा पटेल का ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत वंदन एवं अभिनंदन किया इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर एवं अलीराजपुर के चीतल पवार भी आपके साथ थे। स्वागत के दौरान ग्राम घटवानी ग्राम पलासदा ग्राम भीती ग्राम मसनी ग्राम दूदलवाट एवं खंडाला के ग्रामीण उपस्थित थे।

इस अवसर पर उपस्थित  ग्रामीण व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को महेश पटेल ने बधाई दी एवं कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सोफी है उसे पर खराब करूंगा और आपकी हर समस्या के लिए मैं सदैव निराकरण हेतु तत्पर रहूंगा। पटेल ने इस अवसर पर भाजपा की नीति रिती पर भी प्रहार किया एवं कहा कि भाजपा की कथनी एवं करनी में अंतर है जबकि कांग्रेस की सोच विकास की सोच है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.