मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के खाताधारक हो रहे परेशान, सुबह से इंतजार कर रहे खाताधारकों को शाम 6 बजे बाद हुआ भुगतान

0

विजय मालवीय, बड़ी खट्टाली

ग्राम बड़ी खट्टाली की मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के मैनेजर की कार्यप्रणाली से खाताधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां बैंक मैनजर नहीं रहते हैं इस कारण ग्रामीणों के रुपए नहीं निकल पाते। मैनेजर की शिकायत करने के बावजूद उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा। आए दिन इसी तरह की परेशानी से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। मंगलवार को भी ऐसी ही स्थिति बनी। शाम 6 बजे बाद मैनेजर पहुंचे और ग्रामीणों को भुगतान किया। 

खाताधारकों में बैंक मैनेजर सतीष कामले की कार्यप्रणाली के प्रति आक्रोश है। वे शाखा में कम और फील्ड में ज्यादा रहते हैं। उनके नहीं रहते से खाताधारक रुपए नहीं निकाल पाते। बैंक के वरिष्ठ अधिकारी रविंद्र कुमार सुथार को भी ग्रामीण पूर्व में शिकायत कर चुके हैं लेकिन इसका असर नहीं हुआ। मंगलवार को सुबह सुबह 11:00 बजे से कई ग्रामीण रुपए निकालने के लिए आए थे। लेकिन बैंक मैनेजर नहीं मिले। ग्राम बलदमूंग के राकेश पिता गणपत ने बताया कि वह 2 दिन से अपनी पत्नी को लेकर बैंक में भटक रहा है, लेकिन पैसा नहीं मिल रहा है। भुरसिंह जयराम खेरवा ने बताया कि चह 10:30 बजे से 5 तक बैंक में इंतजार करता रहा लेकिन मुझे रुपए नहीं मिले। खाताधारक प्रताप पिता अनसिंह बड़ी खट्टाली ने बताया कि वह सुबह 10 बजे बैंक पहुंचा लेकिन जवाब मिला कि मैनेजर के आने के बाद ही रुपए मिलेंगे। ग्राम बड़ी खट्टाली के पंचायत प्रतिनिधि फत्तु पिता नाहर सिंह ने बताया कि वह दो दिन से प्रधानमंत्री आवास के पैसे के लिए भटक रहा है। मैनेजर के हस्ताक्षर से ही पैसा निकलता है लेकिन मैनेजर यहां रहते ही नहीं। शाम साढ़े 5 बजे ग्राम पंचायत के सरपंच चेनसिंह डावर भी बैंक पहुंचे। उनके समक्ष भी उपभोक्ताओं ने अपनी परेशानी बताई। मैनेजर को कई फोन लगाने के बाद वे शाम करीब 6.15 बजे शाखा पहुंचे। उनके समक्ष भी खाताधारकों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। मैनेजर के देरी से आने के कारण शाखा में भी रात साढ़े 7 बजे बाद तक काम चल रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.