मंडल अध्यक्ष ने बालक छात्रावास में छात्रों को मन की बात कार्यक्रम दिखाया 

0

विजय मालवी, खट्टाली 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। कार्यक्रम को जोबट विकाशखण्ड के ग्राम हीरापुर बालक छात्रावास में छात्रों को दिखाया गया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने स्पेस सेक्टर, AI सेक्टर, लोगों के हेल्थ के टिप्स समेत कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 119वें एपिसोड में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे बच्चों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को एग्जाम वॉरियर्स का नाम दिया। अपील की कि ये वॉरियर्स अपना आत्मविश्वास बनाए रखें और अपनी मेहनत पर विश्वास करें। इस अवसर पर खट्टाली मण्डल अध्यक्ष मुलेश बघेल, मण्डल महामंत्री ललित राठौड़, रायमल डुडवे, सुनील मौर्य, रघुनाथ मौर्य, बालक छात्रावास स्टाफ व छात्र उपस्थित थे।

3 अक्टूबर 2014 को हुई थी कार्यक्रम की शुरुआत

मन की बात मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को देश के नागरिकों को संबोधित करते हैं। इसमें वह राष्ट्र से संबंधित मुद्दों और विषयों पर बातचीत करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.