भगवान महावीर का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया

0

विजय मालवी, खट्टाली

त्रिशलानंदन वीर की जय बोलो महावीर की विश्व वंदनीय भगवान महावीर स्वामी का जन्म उत्सव भारी बरसात के बाद भी स्थानीय जैन मंदिर उपाश्रय परिसर में धूम धाम से मनाया गया।

जन्म उत्सव कार्यक्रम में जैन समाज के अतिरिक्त माहेश्वरी समाज एवं ब्राह्मण समाज ने भी अपनी अपनी सहभागिता की एवं एक दूसरों को भगवान के जन्म उत्सव की बधाईयां दी। जैन मंदिर उपाश्रय परिसर में विभिन्न बोलियों बोली गई सर्वप्रथम भगवान महावीर स्वामी को विराजमान करने का लाभ *मुकेश कुमार पन्नालाल जी मेहता* परिवार द्वारा लिया गया पश्चात भगवान के जन्म की आरती *मुकेश कुमार पन्नालाल जी मेहता* परिवार द्वारा लिया गया। भगवान का मंगल दीवा *अभय कुमार कालूराम जी रंका* द्वारा लिया गया पश्चात मंदिर मै भगवान के पट खोलने का लाभ *शुभम कुमार महेश कुमार जी शैतानमल जी समर्थमल जी मेहता* परिवार द्वारा लिया गया पश्चात भगवान की जन्म की पहली आरती *शुभम कुमार महेश कुमार शैतानमल जी समर्थमल जी मेहता* परिवार द्वारा लिया गया। दूसरी आरती *अभय कुमार कालूराम जी* रंका परिवार द्वारा एवं तीसरी आरती *शांतिलाल मोहनलाल चतर* परिवार द्वारा लिया गया। जबकि मंगल दीव का लाभ *शुभम कुमार महेश कुमार मेहता* द्वारा लिया गया। भगवान को चवर उड़ाने का लाभ *चन्द्र शेखर तेजमल जी जैन* द्वारा लिया गया। भगवान को चांदी का श्री फल चढ़ाने का लाभ *अभय कुमार कालूराम जी रंका परिवार* द्वारा लिया गया। जबकि भगवान को चांदी का झूला देने का लाभ *मुकेश कुमार पन्नालाल जी मेहता* परिवार द्वारा लिया गया। गौतम स्वामी जी की आरती का लाभ *मुकेश कुमार पन्नालाल जी मेहता* परिवार द्वारा लिया गया जबकि राजेंद्र सूरीश्वर गुरु महाराज की आरती का लाभ *शैतानमल जी समर्थमल जी रमेश चंद्र जी शुभम कुमार मेहता परिवार* द्वारा लिया गया ।

आरती के पश्चात चौदह सपना जी को सिर पर रख कर महिलाओं द्वारा अपनी खुशी जाहिर की चौदह सपना जी मै सर्वाधिक बोली महालक्ष्मी जी की रही जिसका लाभ *रत्नराज शुभम कुमार महेश कुमार जी मेहता* परिवार ने लिया चौदह सपना जी की बोलियों मै मुकेश कुमार पन्नालाल जी मेहता, रमेश चंद्र समर्थमल जी मेहता,अभय कुमार कालूराम जी जैन,अनिल कुमार पन्नालाल जी मेहता,शांतिलाल मोहनलाल चतर, चंद्रशेखर तेजमल जी जैन, मनोज कुमार मेहता आदि ने अपनी अपनी सहभागिता की। आज महावीर जन्म उत्सव में काफी उत्साह का माहौल था। भगवान की धूप पूजा एवं इत्र पूजा शुभम मेहता परिवार, एवं भगवान की केसर पूजा एवं भगवान को फूल चढ़ाने का लाभ मुकेश कुमार अनिल कुमार पन्नालाल जी मेहता परिवार ने लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.