बालक आदिवासी छात्रावास का गायत्री हवन व पूजन के साथ शुभारंभ, 9वीं व 10वीं के करीब 50 छात्र को मिलेगा लाभ

0

विजय मालवी, खट्टाली

बड़ी खट्टाली में नवनिर्मित बालक आदिवासी छात्रावास का रविवार को विधि-विधान से गायत्री हवन एवं पूजन के साथ शुभारंभ किया गया। धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच पवित्र अग्नि प्रज्वलित की गई और छात्रावास के सफल संचालन एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

शुभारंभ के पश्चात छात्रावास को विद्यार्थियों के लिए औपचारिक रूप से खोल दिया गया। इस वर्ष कक्षा 9वीं और 10वीं के करीब 50 छात्र छात्रावास में पंजीकृत हुए हैं, जो यहां रहकर नियमित रूप से अध्ययन कर सकेंगे।

छात्रावास के निर्माण से छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि इससे पहले छात्रावास पुराने और चद्दर से ढके पुराने भवन में संचालित हो रहा था। जिसके कारण विद्यार्थियों को रहने में असुविधा एवं कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। नए छात्रावास के प्रारंभ होने से अब छात्रों को सुरक्षित, स्वच्छ और बेहतर आवासीय सुविधा प्राप्त होगी।

वही अतिथियों ने छात्रावास का प्रारंभ शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम बताया और आदिवासी एवं ग्रामीण विद्यार्थियों के भविष्य के लिए इसे मील का पत्थर बताया। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि नए छात्रावास के संचालन से क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पढ़ाई के बेहतर अवसर मिलेंगे और शिक्षा के स्तर में और अधिक सुधार होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.