बालक आदिवासी छात्रावास का गायत्री हवन व पूजन के साथ शुभारंभ, 9वीं व 10वीं के करीब 50 छात्र को मिलेगा लाभ
विजय मालवी, खट्टाली
बड़ी खट्टाली में नवनिर्मित बालक आदिवासी छात्रावास का रविवार को विधि-विधान से गायत्री हवन एवं पूजन के साथ शुभारंभ किया गया। धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच पवित्र अग्नि प्रज्वलित की गई और छात्रावास के सफल संचालन एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
शुभारंभ के पश्चात छात्रावास को विद्यार्थियों के लिए औपचारिक रूप से खोल दिया गया। इस वर्ष कक्षा 9वीं और 10वीं के करीब 50 छात्र छात्रावास में पंजीकृत हुए हैं, जो यहां रहकर नियमित रूप से अध्ययन कर सकेंगे।
