प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ी खट्टाली में स्टाफ की भारी कमी, मरीज परेशान

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

ग्राम बड़ी खट्टाली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ की भारी कमी के चलते ग्रामीणों को मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। अस्पताल में न ड्रेसर है, न लेब टेक्नीशियन और न ही फार्मेसिस्ट की तैनाती है।

स्टाफ के अभाव में हालात इतने खराब हैं कि स्वयं चिकित्सकों को ही मरीजों की पट्टी एवं ड्रेसिंग करनी पड़ रही है, वहीं महिला चिकित्सक को बिना सहयोगी स्टाफ के प्रसव कराना पड़ रहा है। चार स्वीकृत नर्स पदों में से मात्र दो नर्स ही कार्यरत हैं। स्थिति को लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच चेनसिंह डावर, उपसरपंच शुभम मेहता सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से तत्काल स्टाफ की नियुक्ति की मांग की है। भाजपा नेता मदन लड्ढा ने भी मंत्री नागर सिंह चौहान से मिलकर समस्या उठाने की बात कही है। ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर गहरा आक्रोश है। करीब 1 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से बने अस्पताल में आज तक चिकित्सकों के लिए शासकीय आवास नहीं बन पाया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.