प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव एवं विधायक सुलोचना रावत को क्षेत्रीय समस्याओ से अवगत कराया

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

पलसदा, मसनी, छोटी खट्टाली, बड़ी हिरापुर, चमार बेगडा व आस पास के ग्रामीण अंचलो की महत्वपूर्ण समस्याओं से ज़िले के प्रभारी मंत्री  राजवर्धन सिंह दत्तिगाऊँ एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सुलोचना रावत को विधायक निवास कानाकाकड में विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया रमेश मेहता, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला डुडवे एवं मदन लढढा भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश राठौड़ ने अवगत कराया।  

इस अवसर पर विशाल रावत भी उपस्थित थे रमेश मेहता ने प्रभारी मंत्री से क्षेत्र में पेयजल संकट एवं जोबट नानपुर मार्ग पर ग्राम पलासदा से मोही तक दो किलो मीटर तक जो रोड वन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग की ज़मीन विवाद के कारण छूट गया है। उसे तत्काल बनवाने की पहल की साथ हाई कन्या छात्रावास बड़ी खट्टाली में परियोजना मत से स्वीकृत दो अतिरिक्त कक्ष दो वर्ष पूर्व से नींव भरकर खड़े है , उसे शीघ्र बनवाने की पहल की इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रिमती सुलोचना रावत ने प्रभारी मंत्री से जोबट विधानसभा क्षेत्र में पेयजल हेतु अधिक अधिक हेंड पम्प स्वीकृत करने एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र में सो नवीन डी पी या स्वीकृत करने की पहल की। क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रावत ने जनपद अध्यक्ष एवं उपस्थित जन प्रतिनिधियो को आसवासन दिया की क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही आने दी जावेगी ज़िले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगाऊँ पूरे विधानसभा क्षेत्र में काफ़ी सक्रियता से विकास कार्य कर रहे है। श्रीमती रावत ने इस प्रतिनिधि को बताया की मेरे द्वारा बार बार माँग किए जाने के बाद जोबट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोरझाड ग्राम खुटाजा बिलासा दहदला में बेराज स्वीकृत हुए  है।जिसकी लागत लगभग 20 करोड़ रुपए है, श्रीमती रावत ने बताया की प्रदेश में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट एवं प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगाऊ के विशेश प्रयासों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जोबट विधानसभा क्षेत्र में 20 करोड़ के बेराज स्वीकृत किए है। जिस से 1100 हेक्टर ज़मीन सिंचित होगी श्रीमती रावत ने बताया की जोबट में मेरी हाई माँग पर पाँच करोड़ रुपए का स्टडियम एवं दो करोड़ का तीरंदाज़ी सेंटर स्वीकृत हुआ है।जिसकी ज़मीन शीघ्र हाई देख कर कार्य प्रारम्भ होगा साथ ही जोबट में एस डी एम कार्यालय का भवन भी राजस्व मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत द्वारा मुख्यमंत्री की सहमति से स्वीकृत किया गया है। जिसकी लागत एक करोड़ पच्चीस लाख है,ग्राम पलासदा के सरपंच मुलेश बघेल ने प्रभारी मंत्री  राजवर्धन सिंह दत्तिगाऊँ को ग्राम पलासदा एवं ग्राम घटवानी की विभिन्न समस्याओं के लिए एक ज्ञापन दिया। जिसमें पेयजल संकट हाल करने हेतू दो नवीन हेंडपम्प ग्राम पलासदा एवं घटवानी में नवीन डीपी लगवाने एवं रोड निर्माण के प्रस्ताव प्रेषित किए। बड़ी खट्टाली के भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश राठौड़ ने प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को खट्टाली मंडल क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के संबंध में अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.