विजय मालवीय, खट्टाली
नेत्रदानी स्व. कौशल्या बाई स्व.सेठ श्रीधनराज परवाल की पावन स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन जिसमें 55 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ रक्तदान समिति के सदस्य शुभम मेहता, संदीप परवाल कपिल राठौड़ ने बताया कि वरिष्ठ माताजी नेत्रदानी स्व कोशल्या बाई परवाल के पगड़ी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि स्वरुप रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
