पवित्र उमराह यात्रा के लिए हुए रवाना, सर्व समाजजनों ने स्वागत कर दी विदाई

0

विजय मालवी, खट्टाली

लब्बेक अल्ला हुम्मा लब्बेक, ला सरीका लब्बेक, मदीने वाले को मेरा सलाम कहना  दुआओँ और गुजारिश के बिच पवित्र उमराह यात्रा पर जाने वाले बड़ी खट्टाली के निवासी इकबाल खत्री व उनकी पत्नी,एव यूसुफ खत्री उनकी मां एवं पत्नी एवं चाची, उमराह यात्रा के लिए रवाना हुवे। 

इस दौरान मुस्लिम समाजजनो वह सर्व समाज सहित विभिन्न समाजजनो ने उनका हार-फूल मालाओ से स्वागत कर भावभीनी विदाई दी। खत्री परिवार खट्टाली से मुंबई से हवाई जहाज के माध्यम से सऊदी अरब के मक्का-मदीना शहर पहुंचेंगे। जहां पर वह पवित्र उमराह यात्रा की सम्पूर्ण धार्मिक प्रकिया के अरकान अदा करेंगे। इस दौरान समाजजनो ने यात्रियो से पवित्र स्थल मक्का-मदीना से खुशहाली, अमन-चेन, सामाजिक सौहार्द की दुआएं करने की गुजारिश की गई। उल्लेखनीय है कि विगत दो साल से कोरोना काल के चलते पवित्र हजयात्रा व उमराह यात्रा पर भारत सरकार एवं सऊदी अरब सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था। इस वर्ष दोनो देश द्धारा पवित्र हजयात्रा व उमराह यात्रा के लिए किसी तरह की पाबंदी नही लगाई गईं है।  

इस वर्ष बडी संख्या मे मुस्लिम समाजजन उमराह यात्रा पर जा रहे है। उमराह यात्री अलग-अलग तिथियो मे उमराह यात्रा हेतु मुंबई से रवाना होंगे। इस अवसर पर सर्व  समाज के वरिष्ठजन सरपंच चैनसिंह डावर,पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता, उपसरपंच शुभम मेहता, मदन लड्ढा, विजय मालवी, आकाश अगाल,हाजी एहमद नुरू खत्री, हाजी मुबारक खत्री,हाजी सुल्तान खत्री, राठौर समाज के अध्यक्ष अमृतलाल राठौड़,गोरधन राठौड़, ललित राठौड़,मुकेश राठौड़,मोहम्मद भाई खत्री जोबट, सलीम बाबा, पूर्व सरपंच भावसिंह भाई डुडवे ,भेरूसिंह कनेश,भारतसिंह,कयूम खत्री, सहित विभिन्न  ने यात्रा पर जा रहे इकबाल खत्री, एवं युसूफ खत्री को यात्रा पर जाने के लिए बधाई दी एवं ईश्वर से निर्विध  रूप से यात्रा संपन्न हो उमराह यात्रियों का ग्राम में विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया एव मुबारकबाद देते हुवे विदाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.