नवागत एसपी से मिलने पहुंचे पंचायत प्रतिनिधि, स्वागत कर क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली 

आलीराजपुर जिला पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह से भाजपा मंडल अध्यक्ष मुलेश बघेल पत्रकार संघ बड़ी खट्टाली के अध्यक्ष रमेश मेहता पंचायत प्रतिनिधी मदन लड्ढा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह से भेंट की। 

पुलिस अधीक्षक को मंडल अध्यक्ष मुलेश बघेल, रमेश मेहता मदन लड्ढा ने जिले में पदस्थ होने पर पुष्पहारों से स्वागत किया एवं आगामी नवरात्रि त्यौहार में आने का निमंत्रण दिया। एसपी ने प्रसन्न होकर कहा कि मैं पूरे क्षेत्र में नवरात्रि त्यौहार पर भ्रमण करूंगा तब बड़ी खट्टाली जरूर आऊंगा। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस चौकी खट्टाली की विभिन्न जानकारियां प्रतिनिधी मंडल से प्राप्त की एवं स्टाफ आदि के संबंध में चर्चा की। रमेश मेहता ने जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया की पुलिस चौकी पर स्टाफ की कमी है जिसके कारण गश्त में परेशानी होती है। अतः पुलिस चौकी पर दो पुलिस जवान बढ़ावे जावे जिला पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि अभी जिले मै पुलिस बल की कमी है जिले मै स्टाफ आने पर शीघ्र ही जवानों की वृद्धि की जावेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.