बड़ी खट्टाली @विजय मालवी
खट्टाली से दो किलो मीटर की दूरी पर स्थित जोबट नानपुर मार्ग पर ग्राम मोही में पलासदा से मोही तक लगभग 2 किलो मीटर का रोड वन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के आपसी विवाद के कारण नही बन रहा है जिसका ख़ामियाज़ा क्षेत्र की जनता को व वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा हे स्मरण रहे की उक्त रोड निर्माण जोबट से नानपुर मार्ग की स्वीकृति 67 करोड़ रुपए की मध्यप्रदेश शाशन द्वारा एम पी आर डी सी के माध्यम से स्वीकृत हुई थी उक्त कार्य माह मार्च 2022 तक सम्बंधित ठेकेदार को पूर्ण करना हे सम्बंधित रोड निर्माण के ठेकेदार द्वारा लगभग 20 किलो मीटर रोड का कार्य एवं पुल पुलिया बना दिए हे मात्र 2 किलो मीटर का रोड बचा हैं।
