ग्राम बरझर एवं बलेडी में पुलिस थाना व पुलिस चौकी स्थापित होगी

0

बड़ी खट्टाली, विजय मालवी

जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक  सुलोचना रावत ने गुरुवार को दोपहर बाद ज़िला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह से ज़िला कार्यालय में भेंट की एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त क़ानून व्यवस्था पर विस्तार चर्चा की।

विधायक  रावत ने पुलिस अधीक्षक को बताया की उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरझर में शीघ्र ही पुलिस थाना बनाने हेतु उन्होंने भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं गृह सचिव राजेश राज़ोरा को अवगत कराया है। साथ ही ग्राम बलेडी में नवीन पुलिस चोकी स्थापित करने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया है। विधायक  रावत ने बताया की प्रदेश के गृह मंत्री व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शीघ्र ही बरझर को पुलिस थाना बनाने एवं बलेडी में नवीन चोकी स्थापित करने हेतु योग्य कार्यवाही के निर्देश गृह विभाग को दिए है। ज़िला पुलिस अधीक्षक ने विधायक  रावत को बताया की ग्राम बरझर में शीघ्र पुलिस थाना बनाने हेतु एवं बलेडी में पुलिस चोकि स्थापित करने हेतु गृह विभाग को प्रस्ताव प्रेषित किया जा चुका है। विधायक  रावत ने ज़िला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया है की ग्राम बड़ी खट्टालि में जो पुलिस चोकी है उसमें क्षेत्र के आस पास के ग्रामों को मिलाकर पुलिस थाना बनवाया जाने का प्रस्ताव शीघ्र  गृह मंत्री को प्रेषित करूँगी। ज़िला पुलिस अधीक्षक ने बताया की उनकी माँग के अनुसार जोबट विधानसभा क्षेत्र में बरझर , कनाककड,  बड़ी खट्टालि आमबुआ में स्टाफ़ की जो कमी थी उसे दूर की गई है तथा वहाँ पर आवश्यकता अनुसार पुलिस स्टाफ़ की वृध्दि की है। ज़िला पुलिस अधीक्षक ने बताया की वे निरंतर पूरे ज़िले का भ्रमण कर रहे है तथा क़ानून व्यवस्था एवं अपराधों पर नियंत्रण हो इस पर सत्तत प्रयत्नशील है। बरझर को पुलिस थाना बनाने हेतु पूर्व विधायक माधव सिंह डावर लंबे समय से प्रयासरत है। विधायक  रावत ने बताया कि बरझर को पुलिस थाना बनवाने हेतु पूर्व विधायक माधव सिंह दावर के सराहनीय प्रयास है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.