ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली में ग्राम सभा संपन्न, पंचायत प्रतिनिधियों ने की चर्चा

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली की ग्राम सभा की बैठक सरपंच चेनसिंह की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में ग्राम पंचायत के उपसरपंच शुभम मेहता, ग्राम पंचायत के जागरुक जन प्रतिनिधि रमेश मेहता, मदन लढढा, विजय मालवी, बिलाल खत्री, आकाश आगाल, कैलाश राठौड़, दुलेसिंह, पूर्व सरपंच भावसिंह सहित अनेक ग्राम पंचायत के लोग उपस्थित थे।

बैठक में खुलकर विकास कार्यों पर सविस्तार चर्चा हुई बैठक में सचिव कन्हैयालाल राठौड़ ने विभिन्न प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की । ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि रमेश मेहता ने विभिन्न विकास कार्यों पर सविस्तार चर्चा की एवं अनेक प्रस्ताव प्रेषित किए जिसमें मस्जिद मोहल्ले से कुम्हार मोहल्ला होकर हथनी नदी तक सी सी रोड जो अपूर्ण है उसे तत्काल पूर्ण करने की विशेष पहल की। साथ ही ग्राम में चल रहे मुक्ति धाम निर्माण पर चर्चा हुई। उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने मेहता का समर्थन करते हुए कहा की ग्राम में सुंदर मुक्ति धाम का निर्माण होना चाहिए। जिस पर उपस्थित सरपंच चेनसिह डावर व पंचायत प्रतिनिधियों ने अनुमोदन किया। बैठक में हरिजन मोहल्ले में सामुदायिक भवन निर्माण वास्कल फलिए में सामुदायिक भवन प्राथमिकता से स्वीकृत करवाने की पहलकी मोहल्ले वासियो ने की। बैठक में कन्या हाई स्कूल में दो अतिरिक्त कक्ष बनवाने का प्रस्ताव पारित किया। वास्कल फलिया डावरिया फलियाँ , डूड़वा फलियाँ एवं भेयड़िया फलियाँ में सीसी रोड बनवाने का प्रस्ताव प्रेषित किया जिसका ग्राम सभा में अनुमोदन किया गया। ग्राम सभा में उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधियो व ग्राम वासियो ने सर्वनुमति से यह प्रस्ताव पारित किया की ग्राम के बाहर से बाइपास मार्ग बनाया जावे जो अति आवश्यक है। जिसका सभी ने अनुमोदन किया। बैठक में प्रमुख रूप से पेयजल को देखते हुए पांच नवीन हैंडपंप खनन का प्रस्ताव प्रेषित किया। बैठक में आयुष्मान कार्ड बनवाने पर विशेष जोर दिया। इस संबंध में जनपद पंचायत जोबट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने ग्राम पंचायत पहुंच कर पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा की। जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की मंशा से अवगत कराया। जोबट विभाग के एसडीएम देवकीनंदन सिंह ने भी पूरे जोबट जनपद क्षेत्र में अधिकाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर दिया। ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली के पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि ग्राम बड़ी खट्टाली में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.