विजय मालवी, बड़ी खट्टाली
पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खट्टाली में नर्सरी से आठवीं तक पढ़ने वाले 324 बच्चों को मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ शौचालय की स्थिति भी बेहद खराब है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन बरामदे में बनाया जा रहा है।

किचन शेड नहीं होने के कारण मिड-डे मील के लिए खाना बरामदे में पतरों की आड़ में बनाया जाता है। खाना बनाने वाले समूह के सदस्यों को इस छोटी सी जगह में काफी दिक्कतें आती है। वहीं विद्यार्थी भी मध्यान्ह भोजन खुले में बैठकर करते हैं। उनके बैठने के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं है। स्कूल के शौचालयों में झाड़ियां उग आई हैं जिससे वे अनुपयोगी हो गए हैं। बारिश के मौसम में इन झाड़ियों में जहरीले जानवर छिप सकते हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा को खतरा है। इसके अलावा स्कूल के पास एक गड्ढे में बारिश का पानी जमा हो गया है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और बच्चों में बीमारी फैलने का डर बना हुआ है।
