खट्टाली से हज यात्रियों का जत्था रवाना, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया

May

विजय मालवीय, बड़ी खट्टाली

गुरुवार शाम 5:30 बजे हज यात्रियों का जत्था रवाना हुआ जिसमें ग्राम बड़ी खट्टाली के 9 हज यात्री जा रहे हैं जिसमें चार पुरुष एवं पांच महिला प्रथम बार बड़ी खट्टाली से नो हज यात्री रवाना हुए बड़ी खट्टाली के सामाजिक कार्यकर्ता सुल्तान खत्री, इकबाल खत्री, अकबर सहित नो लोग सरीक हुवे जिनका ग्रामीणों ने स्वागत किया एवं विदाई दी। 

ग्राम पंचायत के सरपंच चैनसिंह डावर,उप सरपंच शुभम मेहता पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता , मदन लड्ढा, विजय मालवी सहित अनेक ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने हज यात्रियों को हार पहनाकर विदाई दी ग्राम पंचायत के सरपंच चैन सिंह डावर द्वारा सभी हज यात्रियों का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया । इस अवसर पर  पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता ने सभी हज यात्रियों की सफलतापूर्वक यात्रा संपन्न हो ऐसी कामना की एवं विदाई दी।