विजय मालवी, बड़ी खट्टाली
भारतीय जनता पार्टी जिला आलीराजपुर द्वारा जिले में हर मंडल स्तर पर आयोजित हो रही मां आराधना यात्रा के तहत खट्टाली मंडल की यात्रा श्री चारभुजा मंदिर खट्टाली से चल कर मालवाई माता मंदिर पहुंची। यात्रा में 500 से अधिक धर्मप्रेमी यात्रियों ने भाग लिया। जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग एवं महिलाओं बच्चिया भी मां आराधना यात्रा में शामिल हुई।
खट्टाली मंडल अध्यक्ष मुलेश बघेल ने बताया कि यात्रा के दौरान आलीराजपुर तक तो हमें जगह जगह पर रिमझिम बारिश मिलती रही, लेकिन आलीराजपुर पहुंच शीतला माताजी मंदिर दर्शन करने के बाद जैसे ही आगे बढ़े तेज बारिश शुरू हो गई। किन्तु कोई भी यात्री के कदम नहीं रुके। मंडल अध्यक्ष बघेल ने बताया कि हमारे साथ हमारे खट्टाली मंडल के प्रभारी और विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता, भीती सरपंच बालू तोमर, मसानी सरपंच भारत मौर्य, भेरू सिंह कनेश, नांबू बघेल, नानसीह सिंह बघेल, सूरज, सुनील मौर्य धुधलवाट, दिनेश डावर घटवानी, गिलदार सरपंच खंडाला सहित कई ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन एवं खट्टाली नगर के कई समाजजन भी हमारे साथ चलते रहे। तेज बारिश में सभी यात्रियों के साथ पूरी टीम ने बारिश का आनंद लेते हुए स्वामी विवेकंदन स्कूल पहुंचे जहां भोजन कर यात्रा मालवाई माता जी मंदिर पहुंची। जहां सभी ने मां चामुंडा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
