खट्टाली में आज भव्य हिंदू संगम, नगर भगवामय

0

विजय मालवी, खट्टाली

ग्राम में आज रविवार को भव्य हिंदू संगम का आयोजन किया जा रहा है सम्मेलन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है इस आयोजन में सर्व हिंदू समाज के लोग बड़ी संख्या में सहभागिता करेंगे हिंदू सम्मेलन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का वातावरण बना हुआ है ग्राम को भगवा ध्वजों से सजाया गया है वहीं आयोजन स्थल पर विशाल पंडाल आकर्षक मंच और सुव्यवस्थित बैठक व्यवस्था की गई है सहभोज भोजन तथा सुरक्षा से संबंधित समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।

 संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हिंदू समाज द्वारा यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है आयोजकों के अनुसार सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज की एकता, समाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त बनाना है । इस हिंदू संगम में विभिन्न ग्राम के प्रमुख एवं मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों के प्रमुख विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

मुख्य वक्ताओं द्वारा समाज जागरण से संबंधित प्रेरणादायी संबोधन दिए जाएंगे साथ ही सामाजिक ,राष्ट्रीय एवं समसामयिक विषयों पर विचार विमर्श भी होगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं एवं युवाओं द्वारा पिछले कई दिनों से युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है हिंदू संगम निर्मित प्रतिदिन ग्राम में प्रभातफेरी भी निकली जा रही है ।

आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में समाज जनों से सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है आयोजन के पश्चात सभी समाजजनों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.