विजय मालवी, बड़ी खट्टाली
जोबट अनु विभाग के एसडीओपी नीरज नामदेव का स्थानांतरण थानदला होजाने पर ग्राम बड़ी खट्टाली में ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधिओ व गणमान्य नागरिकों ने उन्हे एक समारोह आयोजित कर उन्हें बिदाई दी।
इस अवसर पर एसडीओपी नीरज नामदेव का स्वागत पुष्प हारो से सरंपच चेन सिंह डावर उप सरपंच शुभम मेहता , रमेश मेहता,मदन लड्डा, प्रहलाद लड्डा, दिलिप परवाल, अनिल मालानी, सुल्तान खत्री, विजय मालवी, संदीप परवाल, शोएब खान, गणपत राठौड़, मुकेश जैन, आकाश अगाल , मुकेश मालानी,बिलाल खत्री,चौकी प्रभारी शंकर सिंह जमरा एं चौकी स्टाफ तथा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम के जागरूक जनप्रतिनिधि रमेश मेहता ने एसडीओपी नीरज नामदेव के सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की एवं कहा कि नामदेव एक कुशल एवं योग्य प्रशासक थे मेहता ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निरंतर सफल मार्गदर्शन में नीरज नामदेव ने जोबट क्षेत्र में काफी शक्रियता से कार्य किया जिसका परिणाम रहा की क्षेत्र में बड़ी- बड़ी लुट एवं अपराधों पर आपने काफी शक्रियता से नियंत्रण किया साथ ही कई चोरी की बड़ी बड़ी वारदातों को आपने पकड़ी जो पूरे क्षेत्र की जनता जानती है। मेहता ने कहा कि जनता एवं पुलिस के मधुर संबंध आपकी मेहनत का ही परिणाम है।
