एसडीएम के निरीक्षण करने के दस दिन बाद भी नही हुआ निराकरण, सुध लेने वाला कोई नहीं

0

बड़ी खट्टाली @विजय मालवी

ग्राम बड़ी खट्टाली में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था से मस्जिद मोह्हला होकर ग्राम के मुख्य मार्ग पर दोनो ओर एमपीआर डीसी द्वारा नालियों का निर्माण किया गया। लेकिन नलियाँ इतनी चोडी बना दी जिसमें प्रतिदिन मोटर साइकल चालक रिक्शा चालक एवं ज़िप चालक परेशान हो रहे है। इस सम्बंध में 14 अप्रेल को प्रमुखता से समाचार प्रकाशित हुआ किया था। उसके बाद जोबट अनुविभाग के एसडीएम देवकी नंदन सिंह ने बड़ी खट्टालि पहुँच कर अवलोकन किया एवं तत्काल नालियों को दूरस्त कराने एवं ग्राम में जो नालियाँ पानियो से भरि हुई हे उसे साफ़ करवाने के आवश्यक निर्देश दिए थे। लेकिन 8 दिनो बाद भी न तो नालियों की दूरसती करण हुआ हे ओर ना ही सफ़ाई हुई हे परिणाम स्वरूप लोगों की परेशानिया बड़ती जा रही हैं। प्रतिदिन बस स्टेंड के समीप ग्रामीण बेंक वाली गली में मोटर साइकल चालक एवं वाहन चालक चोडी नालियाँ होने के कारण मोटर साइकलें फँस रही हे इस ओर एमपीआर डीसी के ठेकेदार का कोई ध्यान नही है। ग्रामीणों ने जब इस प्रतिनिधि को बताया की ज़िले के नवागत कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह जिन्होंने पूरे ज़िले का दोरा काफ़ी सक्रियता से किया है। यदि नवागत ज़िला कलेक्टर स्वयं बड़ी खट्टाली क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तो सारी वस्तु स्थितियाँ सामने आजा वेंगी। प्रतिदिन वाहन चालक उक्त नालियों में धक्का मारकर अपनी अपनी मोटर साइकल निकालते है।

क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सुलोचना रावत ने 21 अप्रेल को जब बड़ी खट्टाली क्षेत्र का भ्रमण किया था तब भी ग्रामिणो ने उन्हें उक्त महत्वपूर्ण समस्या से अवगत कराया था। विधायक ने तत्काल जोबट एसडीएम देवकी नंदन सिंह को दूरभाष पर ग्रामिणो की उक्त महत्वपूर्ण समस्या से अवगत कराया था। एसडीएम ने आसवासन दिया था की शीघ्र ही उक्त कार्य प्राथमिकता से करवाया जाएगा।

अब ग्रामीणों की अपेक्षा ज़िला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह अलिराजपुर से हे की वे स्वयं ग्राम बड़ी खट्टाली क्षेत्र का भ्रमण कर सारी वस्तु स्थितियों को स्वयं रूबरू होकर देखे ताकि ग्रामीणों की समस्या का समय पर निराकरण हो सकेगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.