अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पुलिस चौकी बड़ी खट्टाली में ग्रामीणों व पत्रकारों से चर्चा की

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेंगर एवं टीआई जोबट दिनेश सोलंकी ने आज सायंकाल 6:30 बजे ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों से एवं पत्रकारों से चर्चा की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से चर्चा की व कहा कि जनता एवं पुलिस के बीच  मधुर संबंध होना चाहिए। आपने कहा कि  ग्राम में रक्षा समितियों को सक्रिय करना है। 

इस संबंध में आपने उपस्थिति प्रभारी आरएस मकवाना को निर्देश दिए की तत्काल ग्राम रक्षा समितियों का नवीन गठन करें एवं सक्रिय लोगों को ही ग्राम रक्षा समिति में सम्मिलित करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि बड़ी खट्टाली में महा मई से अभी तक लगभग सात जगह बताते हुए हैं जिसे शीघ्र ही ट्रेस कर ली जावेगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्योहारों को देखते हुए तत्काल ग्राम रक्षा समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता ,मदन लड्ढा बिलाल खत्री ,विजय मालवी सलीम खान ,शाहरुख खत्री सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ग्राम पंचायत के विशेष सहयोग से ग्राम में सीसी कैमरा लगना चाहिए इस पर पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता एवं मदन लड्ढा ने कहा  पंचायत के अतिरिक्त ग्रामीणो के विशेष सहयोग से सीसीटीवी कैमरे पूरे कस्बे में लगवाए जाएंगे। इस अवसर पर चौकी प्रभारी आर एस मकवाना हेड कॉन्स्टेबल गरवर सिंह नायक सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित था।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अचानक भ्रमण से पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.