अंतरराष्ट्रीय गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के सान्निध्य में निकली रथ यात्रा का हुआ स्वागत 

0

विजय मालवी, बड़ी खट्‌टाली

खट्टाली में अंतरराष्ट्रीय गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के सानिध्य में आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा जी   की साधना के 100 वर्ष 2026 में शताब्दी के रूप वंदनीय भगवति माताजी का जन्मदिन अखंड दीप के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने  से त्रिवेणी महासंगम होने जा रहा है, गायत्री परिवार की गतिविधियों का प्रचार प्रसार करने के लिए ज्योति कलश रथ यात्रा देश-विदेश में भ्रमण कर रही है, इसी क्रम में यात्रा का आगमन जोबट विकासखंड के श्रीं चारभुजा धाम बड़ी  खट्टाली मे पहुंची।

दीप यज्ञ का संचालन वान प्रस्थि राजेंद्र सोनी ने किया, सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें व्यसन एवं फैशन से दूर रहकर अच्छा जीवन जीना है, प्रातः उठकर माता-पिता एवं गुरु का सम्मान करना है, हमें फुहड़ता का जीवन त्यागना है, स्वच्छता रखना है, वृक्षारोपण करना है, ज्योति कलश रथ यात्रा में गायत्री परिवार से जुड़े सभी भाई बहन यात्रा की सफलता के लिए सहयोग कर रहे हैं, यात्रा  चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली में शाम 05.00 बजे करीब महाकाल मंदिर पहुंची वह पर नगर के भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया गया जिसके बाद महाकाल मंदिर से ज्योति कलश यात्रा ढोल नगाड़े के साथ भव्य कलश यात्रा पूरे नगर भ्रमण करते हुए महिलाओ व बहनों ने पीले वस्त्र तथा पुरुष भाइयों ने सफ़ेद वस्त्र धारण किये  नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बालाजी सत्संग भवन पहुंची जिसके बाद संगीतमय भव्य दीपयज्ञ किया गायत्री परिवार जोबट के आशीष सोनी द्वारा उद्बोधन दिया गया गायत्री शक्तिपीठ जोबट से राजेंद्र सोनी ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम मे उपस्थित शिवराम वर्मा ,ओम प्रकाश राठौड़ ,केसर बाई राठौड़ के साथ जोबट गायत्री शक्तिपीठ के सभी सदस्य यात्रा के साथ रहे खट्टाली गायत्री परिवार के सदस्य घनश्याम राठौड़ ,गोवर्धन राठौड़, संदीप परवाल,प्रशांत आगाल ,मनोज लड्डा के साथ अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे यात्रा 2 अगस्त 2025 से 10 अगस्त 2025 तक जोबट क्षेत्र में रहेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.