विजय मालवी, बड़ी खट्टाली
खट्टाली में अंतरराष्ट्रीय गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के सानिध्य में आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा जी की साधना के 100 वर्ष 2026 में शताब्दी के रूप वंदनीय भगवति माताजी का जन्मदिन अखंड दीप के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने से त्रिवेणी महासंगम होने जा रहा है, गायत्री परिवार की गतिविधियों का प्रचार प्रसार करने के लिए ज्योति कलश रथ यात्रा देश-विदेश में भ्रमण कर रही है, इसी क्रम में यात्रा का आगमन जोबट विकासखंड के श्रीं चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली मे पहुंची।
