खटटाली में चोरों ने तोड़े सात ताले, हजारों का माल लेकर हुए रफुचक्कर

0

अलीराजपुर लाइव के लिए खट्टाली से विजय मालवीय की रिपोर्ट-

एसपी कुमार सौरभ ने खट्टाली पहुंचकर लिया जायजा इस तरह दिया चोरी की वारदात को अंजाम
एसपी कुमार सौरभ ने खट्टाली पहुंचकर लिया जायजा
इस तरह दिया चोरी की वारदात को अंजाम

IMG-20160210-WA0059

एसपी कुमार सौरभ ने खट्टाली पहुंचकर लिया जायजा
एसपी कुमार सौरभ ने खट्टाली पहुंचकर लिया जायजा

ग्राम बड़ी खटटाली में मंगलवार रात्रि मे लगभग सात स्थानों पर चोरों ने ताले तोड़ कर वारदात करने का प्रयास किया जिसमें से तीन स्थानों पर वारदात करने में कामयाब हो गए। ग्राम में चोरी की यह पहली वारदात थी, जिससे ग्रामवासी अब भयभीत नजर आ रहे हैं। चोरों ने प्रमुख रूप से हरिजन मोहल्ला में मोहन पिता हीरालाल के मकान मे घुस कर लाकर एवं पलंग तोड़ कर सोन की झुमकी-अंगूठी व नकदी पर आराम से हाथ साफ किए जिसकी प्रमुख वजह रही की घर पर कोई नहींथा। इसके बाद चोरों ने ग्राम के बस स्टैंड के समीप चंदन राठौड़ की मोबाइल दुकान से लगभग 15 मोबाइल व दस हजार के व्हाउचर तथा नकदी रुपए ले गए। इसके बाद अगला नंबर ग्राम के मध्य समरथमल मेहता की किराना दुकान का था जहां पर ताला तोड़ कर लगभग तीन हजार नकदी व किराना सामग्री ले गए। चोरो ने ग्रामीण बैंक को प्रमुखता से निशाना बनाया एवं ताले तोड़ कर अंदर घुसे, लेकिन वे लॉकर का ताला तोडऩे में नाकाम रहे। इसके बाद वे राहुल राठौड़ के फोटो स्टूडियो ताला तोड़ कर घुसे जहां नकदी राशि ले गये। चोरो ने बालक छात्रावास को भी निशाना बनाया जहां भी वे असफल रहे। चोरो ने नंदकिशोर सेन के निवास पर भी ताले तोड़े इस प्रकार पूरे कस्बे में सात जगहों को निशाना बनाया।
पुलिस बढ़ाने की उठी मांग
इस चौकी पर एक एसआई व दो प्रधान आरक्षक तथा आठ जवानों के पद है लेकिन वर्तमान मे एक एसआई व दो जवान कार्यरत है ग्रामीणों ने तत्काल स्टाफ बढ़ाने की मांग की। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी आनंद सिंह वास्कले तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे व सभी स्थानों का मुआयना किया एवं ग्राम खट््टाली में डॉग स्क्वाड को भी बुलाया। इसके बाद एसडीओपी वास्कले ने ग्रामीण जनप्रनिधियों से व रक्षा समितियों के सदस्यों से चर्चा की एवं खट्टाली ग्राम में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को पकडऩे की बात कही। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल भी खटटाली पहुंच गए। उधर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश मेहता ने सांसद कांतिलाल भूरिया एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुलोचना रावत, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सरदार सिंह पटेल, महेश पटेल को क्षेत्र में हो रही घटना की जानकारी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.