खंड स्तरीय लोक कल्याण शिविर में बीपीएल परिवारों को उद्यानिकी विभाग ने वितरित किए सब्जी मिनी किट

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
शनिवार को खंड स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी अनुग्रह के निर्देशानुसार कालूवाट सरपंच संती इडा मावी की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में मुख्यत: स्वच्छ भारत अभियान पर मनोहर वाणी द्वारा समझाइश देकर ग्रामीणों से चर्चा की गई एवं शासन की जो विभिन्न योजनाएं संचालित है जिसके बारे में जनपद पंचायत उदयगढ़ के पीसीओ मोनुसिंह चौहान द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी। महिला बाल विकास, पशु चिकित्सालय, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। शिविर में जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पूजा सोलंकी द्वारा कुछ समस्याओ का निराकरण शिविर स्थल पर ही हल किया गया तथा कुछ समस्याओं का शीघ्र निराकरण हेतु संबन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं उद्यानिकी विभाग से बीपीएल परिवारों को सब्जी मिनी किट का वितरण किया गया। शिक्षा विभाग से बीआरसी रामसिंह सोलंकी, सहायक यंत्री ठाकुर, उद्यानकी विभाग से डीएस डुडवे, संजीतसिंह बागरी, कृषि विभाग से आरआर खोड़े, पीएचई विभाग से एम शेख, जनशिक्षक ठकरावसिंह भूरिया व जगतसिंह बघेल क्षेत्र के युवा जनप्रतिनिधि वेस्ता मावी समस्त पंचायत के सरपंच व सचिव व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.