खंडहर में तब्दील पुराना भवन दे रहा दुर्घटना को न्योता, जिम्मेदारों का रवैया बना परेशानी का सबब

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ पंचायत प्रांगण के पास स्थित पुराने थाना गिराने के बाद शेष बचा थाना प्रभारी का निवास इन दिनों जीर्ण-शीर्ण होकर गिरने की कगार पर है लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिपत्य के इस भवन को गिराने की मांग की जाती रही है मगर लोक निर्माण विभाग चुप्पी साधे बैठा हादसे का इंतजार कर रहा है। गौरतलब है कि आम्बुआ में स्टेट समय में बने भवन में पुलिस थाना संचालित था। नया भवन बन जाने के कुछ वर्षों बाद यह भवन खंडहर होने लगा, तब नागरिकों की मांग पर लोक निर्माण विभाग ने इस भवन को गिरा दिया। मगर समीप स्थित थाना प्रभारी निवास जो कि अधिक पुराना होने के बावजूद नहीं गिराया गया विगत वर्षों से उपेक्षित तथा सूनसान पड़े भवन की हालत जर्जर होती जा रही है तो वहीं असामाजिक तत्वों का अड्डा बन रहे भवन के खिड़की दरवाजे के बाद छत की लकडिय़ा आदि अज्ञात तत्व निकाल निकाल कर ले जा रहे हैं।विगत वर्ष भी वर्षा तथा इस वर्ष हो रही वर्षा के कारण यह भवन कभी भी धराशायी हो सकता है अलीराजपुर झाबुआ लाइव में भी समाचार प्रकाशित हो चुका है मगर कोई ध्यान नहीं दिया गया वर्तमान में वर्षा का मौसम है यदि तीन-चार दिन तक बारिश होती है तो भवन का गिरना संभव है। वर्षा से बचाव हेतु कई बार जानवर दीवारों की आड़ में खड़े रहते हे दिन में कुछ कमरे जिन पर कवेलू की छत है असामाजिक तत्व बैठे रहते हैं। यदि इस समय यह भवन गिरता है तो जन हानि संभव है लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी दो-तीन महीने पूर्व इस भवन का मौका मुआयना कर चुके हैं तथा पूछने पर बताया था कि कमरों को गिराया जाना है इसके बावजूद आज तक यह भवन गिराया नहीं गया लगता है विभाग हादसे का इंतजार कर रहा है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.