आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
स्टेट समय से बना वार्ड 3 में पुलिस थाना भवन जो कि जर्जर स्थिति होने पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा धराशाही कर दिया गया है। मगर ग्राम पंचायत के पास ही लगा पुलिस थानेदार का निवास भवन पूर्णरूपेण क्षतिग्रस्त हो गया है कभी भी किसी वक्त धराशाही हो सकता है क्योंकि उक्त भवन ग्राम पंचायत भवन के नजदीक होने से निरंतर ग्राम पंचायत आंबुआ में अपने कार्य हेतु लगातार ग्रामीण अंचलों से लोग आते हैं और उक्त भवन के प्रांगण में ही बैठते हैं।
इनका कहना है-
वार्ड के विक्की जाधव ने बताया कि उक्त भवन काफी पुराना होकर इसकी दीवार में दरार और छत की बलिया सढ़ चुकी है, जो किसी भी समय गिर सकती है, जिससे जनहानि होने की आशंका है जाधव ने बताया कि जिस तरह जर्जर स्थिति में हुए पुलिस थाना भवन को धराशाही कर दिया गया है उसी तरह थाना प्रभारी के पूर्व निवास स्थान को भी धराशाही कर दिया जाना चाहिए जिससे भविष्य में होने वाली हानि को रोका जा सकता है।