खंडस्तरीय संविधान दिवस बालक उत्कृष्ट विद्यालय पर मनाया

May

थांदला – शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर प्रातः 11 बजे संविधान दिवस मनाया गया, इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी स्वरूप नारायण श्रीवास्तव द्वारा संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया, जिसमें सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने केलिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने केलिए संकल्पित किया, उक्त कार्यक्रम के संचालन में कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का पालन किया गया, इस कार्यक्रम के अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी स्वरूप नारायण श्रीवास्तव, बालक उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य संजय कुमार धानक, खेल और युवा कल्याण विभाग के युवा समन्वयक नितिन डामर, हेमेंद्र चंद्रावत, मथीयास निनामा, जयेंद्र शर्मा, जयेंद्र तिवारी, मनीष भाबर, विजय पोरवाल, तृप्ति व्यास, साधना त्रिपाठी, पुष्पा डोडियार, राकेश डाबी, कराते प्रशिक्षक रोहित बर्मन, ज्योति भदालें, तनीषा भाबर, सुकराम मुणिया व समस्त विद्यालय स्टाफ तथा कराते प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थी सम्मिलित हुए l